Bhaskar News Agency
Oct. 12, 2019
कन्नौज (ताहिर) मोहल्ला काग़ज़ियान कन्नौज में एक कार्यकर्ता सममेलन शाम 8 बजे सम्पन्न हुआ, जिसका संचालन का फैज़ान,सऊद,हैदर अली व उनकी टीम ने सैयुक्त रूप से किया, जिसमे 200 समाजवादियों ने ऐमिमकन्नौज के जिला अध्यक्ष इशरत खान की मौजूदगी में सदस्यता ली, और ज़िला अध्यक्ष इशरत ने कहा कि आज हिन्दुस्तान की फ़िज़ाओं में ज़हर घोला जा रहा है,जिससे विकास तो हो नही पा रहा, हां हिन्दू,मुस्लिम ज़रूर होने लगा, देश को 30 साल पीछे ले जाके खड़ा कर दिया। अबतो अपने हीघर मे ही अपना सबूत देना पड़ रहा है,
प्रदेश में जंगलराज चल रहा के यहां ज़िन्दगी की कोई कीमत नही, कब पुलिस के द्वारा फर्ज़ी एनकाउंटर या भीड़ तंत्र द्वारा हत्या या मोबल्यंनचिंग कर दी जाए# इशरत खान ने याद दिलाते हुए कहा, के प्रदेश की सरकार बाबा लोगों के पास है, जिनको मंदिर में घंटा बजाना चाहिए, वो मुख्यमंत्री बने हैं, तो प्रदेश का किया हॉल होगा- वही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर यादाववाद का आरोप लगाते हुए कहा कि जब आप सिर्फ यादवों की बात करते हैं तो मुसलमानों के नेता बनने की झूटी कोशिश क्यों करते हो, कभी कोई ऐसा मजबूती के काम नही किया मुसलमानों और दलितों के लिए ,के वो मूलरूप से मजबूत होते, तो जब ये करना है तो दलित, पिछड़ा, मुसक्लमान उनको बायकाट करता है और आज ज़िले के ज़्यादातर मुसलमान ऐमीम के झंडे के नीचे आ रहे हैं- इस वक़्त मौजूद रहे युवा ज़िला अध्यक्ष साजिद सिद्दीकी ज़िला उपाध्यक्ष आसिफ खान ज़िला कोशाध्यक्ष चांद खान मुर्शिद, नाज़िम, हसीब खान, तसव्वुर,आलम भाई, राजू, सबाब, इत्यादि लोग मौजूद रहे।