Bhaskar News Agency
Nov 05, 2019
सुलतानपुर(शिव पांडेय) जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सेमरी चौकी के अंतर्गत बुधवार की देर रात 10 बजे टांडा-बांदा नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। सेमरी बाजार के करीब आचार्य चाणक्य पीजी कॉलेज के समीप हाईवे पर खड़ी ट्रक में अंबेडकरनगर की तरफ से आ रही कार अनियंत्रित होकर टकरा गई। हादसे में कार सवार कोतवाली नगर क्षेत्र के करौंदिया ओम नगर निवासी राजेन्द्र शुक्ल 46 वर्ष व ओम नगर के ही राजेश पाण्डेय 42 वर्ष पुत्र कमलाकांत गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे सेमरी चौकी इंचार्ज उमाकांत शुक्ला सिपाही हरिशन्द्र, अनिल, जयराम के साथ निजी साधन से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां राजेंद्र शुक्ला की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।