Bhaskar News Agency
Sep 16, 2018
फर्रुखाबाद (संजीव कुमार कश्यप)-सातनपुर आलू मंडी आने वाली सड़क इन दिनों बारिश का पानी रोड पर बने गड्ढों में भर गया है इस कारण यहां एक ओर राहगीरों को काफी दिक्कत हो रही है वहीं दूसरी ओर दिनों दिन सड़क भी क्षतिग्रस्त होती जा रही है गड्ढे दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं लेकिन संबंधित विभाग इन गड्ढों को भरने को लेकर कोई कदम नहीं उठा रहा है ।नाली के पानी की निकासी ना होने पर यह समस्या आ रही है नगर के आईटीआई और सेंट्रल जेल की तरफ से सातनपुर आलू मंडी के लिए जाने वाला रास्ता पूरी तरह खस्ता हाल है बरसात में तो यहां तालाब जैसा नजारा देखने को मिल रहा है वहीं सरकार एक तरफ किसानों के लिए लाखों रुपए का बजट पास कर रही है और योगी सरकार गड्ढा मुक्त सड़कों का वादा कर रही है लेकिन इसके बाद भी मंडी समिति से बनने वाली सड़क खस्ता हाल है।