सड़क निर्माण में प्रयोग हो रही घटिया सामग्री ग्रामीणों में आक्रोश

Bhaskar News Agency

Sep 23, 2019
(रवि कुमार राजपूत4703) शमशाबाद विकासखंड के ग्राम अजमतपुर कुआं खेड़ा के पास सीसी सड़क निर्माण में पुरानी पुरानी व सेम ईटों का प्रयोग हो रहा है निर्माण कार्य में सीमेंट की मात्रा बहुत कम रखने पर ग्रामीणों ने विरोध लगाकर निर्माण कार्य रुकवा दिया लगभग एक घंटा काम रुका रहा है ठेकेदार ने काम शुरू करा दिया बाद मे ग्रामीणों से कहा कि तुम्हें जो कार्रवाई करनी है वह कर लो हम अपना काम करेंगे अजमतपुर के चौराहे के पास से गांव तक बन रही लगभग 207 मीटर सीसी सड़क में लग रही अमानक सामग्री पर ग्रामीणों ने काम करा रहे ठेकेदार से रोष व्यक्त किया ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सीसी सड़क में पुरानी निकली ईटों का प्रयोग किया गया है कुछ ईट कम पड़ने पर सेम ईट मंगा कर लगाई जा रही है सीमेंट बालू के निर्माण में नाम मात्र का सीमेंट उपयोग किया जा रहा है वहीं जानकारी करने पर जिलाधिकारी अमित आसेरी ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से मोबाइल पर इस संबंध में सूचना मिली है ग्रामीणों से मंगलवार को इस बारे में पूरे विवरण के साथ लिखित शिकायत देने को कहा गया है शिकायत मिलने पर जांच
कर कार्रवाही जरूर की जाएगी।