सड़क चौड़ीकरण में जेसीबी ने उखाड़ी पाइप लाइन , ग्रामीणों को पानी का संकट

Bhaskar News Agency

Nov 14, 2019

सुलतानपुर (शिव पांडेय) सुलतानपुर दोमुहा मार्ग को मिट्टी खोदकर चौड़ीकरण कार्य में लगी जेसीबी मशीन ने खुदाई करते समय पखरौली गांव में पानी के लिए लगाई गई पाइपलाइन को उखाड़ कर फेंक दिया जिससे सप्ताह भर से ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है लोग दूरदराज से पीने का पानी लाने को मजबूर हैं ।

वाराणसी हाइवे से सुलतानपुर शहर को जोड़ने वाली दोमुहा प्यारेपट्टी सड़क पर दो महीने से चौड़ीकरण का काम चल रहा है । कोतवाली देहात के पखरौली गांव के जूनियर हाई स्कूल के पास सड़क की पटरी की खुदाई करते समय सड़क के किनारे लगभग 3 फीट नीचे जमीन में लगाई गई ग्रामीण समूह पेयजल योजना के पाइपलाइन की दर्जनभर पाइप को जेसीबी मशीन ने उखाड़ दिया जिससे सभी पाइप छतिग्रस्त हो गयी तथा पानी सडक के किनारे फैलने लगा है। पाइप लाइन टूटने से लगभग आधे गांव को होने वाली पानी की सप्लाई बंद हो गयी है लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं। इस समस्या से परेशान ग्रामीण कई दिनों से दूरदराज व आसपास के हैंडपंप से पानी भरने को मजबूर  है। इस बारे में नलकूप ऑपरेटर जय प्रकाश ने बताया कि इसकी जानकारी विभाग के अधिकारियों को दी गई है नई पाइप मिलने के बाद उसे बिछाकर पानी की बाधित सप्लाई शुरू की जाएगी । ग्राम प्रधान रामकलप ने बताया कि पाइप लाइन को जेसीबी ने उखाड़ दिया है जो नलकूप पर ड्यूटी करने वाले ले गये हैं। उनको इस समस्या से अवगत कराया गया है।