Bhaskar News Agency
Dec 07, 2019
सुलतानपुर (शिव पांडेय) कोतवाली देहात अंतर्गत अहिमाने बाजार में सडक किनारे सुबह एक अधेड का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला । घटना को लेकर सुसाइड या अन्य तरह के कयास लगाऐ जा रहे है। अधेड़ व्यक्ति का शव की पहचान अभी नही हो सकी है पुलिस को सूचना दी गयी है।