Bhaskar News Agency
Nov 08, 2019
फर्रुखाबाद/नवाबगंज(संजीव कुमार)-नबावगंज थाना क्षेत्र के नया गनीपुर निवासी पुत्र दयाराम को उसके परिवार वालों ने किसी बात को लेकर जमकर पीटा पीड़ित का कहना है उसे बांधकर पीटा है बचाने आई उसकी पत्नी सपना को भी मारा पीटा सोनू ने अपने ही सगे भाई करू, मुकेश के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर दी थाना पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी !