Bhaskar News Agency
Nov 26, 2019
हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक)संविधान दिवस 26 नवंबर के अवसर पर संविधान के प्रति श्रद्धा और जागरूकता लाने के लिए डीएम चौराहे से स्टेडियम तक साइकिल रैली को नगर मजिस्ट्रेट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली का आयोजन उप क्रीड़ा अधिकारी के द्वारा किया गया।
प्रथम तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । सभी प्रतिभागियों को संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा रखने संविधान के आदर्शों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया । साथ ही अन्य लोगों में भी इसके प्रति जागरूकता लाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।