संदिग्ध वाहन ने छुड़ाया खाकी का पसीना

Bhaskar News Agency

Nov 21, 2019

सुलतानपुर(शिव पांडेय)पुलिस कप्तान ऑफिस परिसर में खड़े संदिग्ध वाहन ने दो घंटे तक खाकी का पसीना छुडा दिया है। डीसीआरबी के सामने लंबे समय से वाहन खड़ा होने और स्वामी के लापता होने पर जिले की पुलिस हरकत में आई और मालिक को तलाशती रही। ‌
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से बुलाए गए यातायात इंस्पेक्टर हरिराम यादव ने आधे घंटे तक पुलिस अधीक्षक के सभी कार्यालय में वाहन स्वामी की जानकारी को तलाशी अभियान जारी किया ।दो घंटे बाद सीओ लंभुआ विजयमल सिंह के कक्ष में फरियादी के रूप में कार मालिक के मिलने के बाद पुलिस शांत हुई ।और फिर जिले कि, पुलिस व ट्रैफिक पुलिस ने दी राहत की सांस।