संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बाहर टूटे बांस मे कपडे के सहारे एक अज्ञात अधेड़ ने लगायी फांसी

Bhaskar News Agency

Nov 28, 2019

सुल्तानपुर (शिव पांडेय ) दोस्तपुर कोतवाली के तेंदुआकाजी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बाहर ऐक टूटे बांस मे कपडे के सहारे एक अज्ञात अधेड़ का शव लटकता मिलने से हडकंप मच गया है। गांव से बाहर सीवान मे स्थित एक ट्यूबेल के छपरे के बाहर टूटे बांस के सहारे एक व्यक्ति का शव लटकता मिलने से वहा गांव वालो की भीड़ जमा हो गयी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस जांच में जुटी हुई है।दोस्तपुर थानाक्षेत्र के तेंदुआकाजी गांव के लोगो का कहना है कि यह शव अभी पहचान मे नही आ रहा है। घटना को लेकर पुलिस भी मामले को संदिग्ध मान रही है।