संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से चिकित्सक की मौत, आत्महत्या की आशंका

Bhaskar News Agency

Oct. 20, 2019

हरदोई(लक्ष्मी कान्त पाठक)कस्बा पाली के मोहल्ला बिरहाना में रविवार की सुबह चिकित्सक विवेक (25) की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से हुई मौत के मामले में फोरेंसिक जांच टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल के नमूने लिए। पुलिस को मौके वारदात कोई हथियार बरामद नहीं हुआ।अगर मौके पर मौजूद लोगों की बात करें तो लोग इसे आत्म हत्या मान रहे हैं।आपको बताते चलें कि पाली के मोहल्ला बिरहाना में विवेक कुमार पुत्र गंगा प्रसाद उर्फ भूरा घर में ही अटैच अपना क्लीनिक चलाता था। मृतक विवेक कुमार अपने चार भाइयों में सबसे बड़ा था।उसकी दो बहनों में बड़ी बहन शादी शुदा तथा छोटी बहन जो अभी पढ़ रही है।परिजनों के मुताबिक रविवार की सुबह रोज की भांति उसने अपना क्लीनिक खोला। लगभग साढे 8:00 बजे अचानक क्लीनिक के अंदर से फायर की आवाज आई। फायर की आवाज सुनकर घरवाले दौड़े। मौके पर पहुंचकर घर वालों ने क्लिनिक के अंदर विवेक को फर्श लहूलुहान पड़ा देखा। विवेक को क्लीनिक के अंदर मृत पड़ा देखकर घरवालों के होश उड़ गए ।इस घटना से घर में कोहराम मच गया। इस असमायिक घटना से मृतक विवेक कुमार की माँ पुष्पा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस को लगभग डेढ़ घंटे बाद सूचना प्राप्त हुई ,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक हरदोई आलोक प्रियदर्शी तथा क्षेत्राधिकारी हरपालपुर ने भी मौका मुयायना कर घटना की जानकारी ली।पाली थानाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को पीएम के लिए भेज दिया गया।