संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने पिया कीटनाशकडॉक्टरों ने सीएससी में मृत घोषित

Bhaskar News Agency

Sep 30, 2019

फर्रूखाबाद /कायमगंज (रवि कुमार राजपूत4703) कंपिल क्षेत्र के गांव निवासी युवती की कीटनाशक पीने से हालत बिगड़ गई हालत बिगड़ने पर परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी रामनरेश की 16 वर्षीय पुत्री दर्शन देवी घर पर अपनी दो छोटी बहनों के साथ अकेली थी मां और भाई प्रदीप दवा लेने गंजडुंडवारा गए थे परिजन के अनुसार युवती देर शाम चाय बना रही थी चाय बनाते समय चीनी के डिब्बे के पास रखा कीटनाशक गलती से उसकी चाय में गिर गया कीटनाशक गिरने की जानकारी युवती को नहीं थी चाय पीने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई छोटी बहनों ने उसकी जानकारी बड़े भाई प्रदीप को फोन पर दी आनन-फानन में युवती को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया परिजन शव को लेकर घर चले गए युवती के परिजनों के अनुसार वह मानसिक रूप से बीमार थी पिता की मौत भी लगभग 1 साल पूर्व हो चुकी है मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया कंपिल थाना अध्यक्ष जेएल सोनकर ने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में नहीं आया है।