Bhaskar News Agency
Dec 01, 2019
फर्रुखाबाद , मोहम्मदाबाद( सदानंद कोड) श्रीमद् भागवत साप्ताहिक कथा तथा महा ज्ञान यज्ञ।। मोहम्मदाबाद/ ब्लाक के अंतर्गत ग्राम इमादपुर हीरामन के समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से 1 दिसंबर दिन रविवार से श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा का आयोजन होने जा रहा है। जिसमे कथा वाचिका कुमारी उषा शास्त्री कासगंज के मुखारविंद से प्रारंभ होने जा रहा है। जिसमें समस्त ग्राम वासियों की तरफ से प्रार्थना है। कि इस कथा में पधार कर आनंदमई कथा का श्रवण कर अपने जीवन को कृतार्थ बनाएं। और समस्त ग्राम वासियों की शोभा बढ़ाएं।