शौचालय की राशि लाभार्थीयो के खाते से निकलवा कर की बंदर बांट

Bhaskar News Agency

Oct 28, 2019
फर्रुखाबाद /कायमगंज(अंकित सक्सेना) ब्लॉक नवाबगंज के ग्राम सभा जिराऊ का है । जहां पर ग्राम प्रधान सिया देवी कठेरिया द्वारा शौचालय की राशि लाभार्थीयो के खाते से निकलवा कर उसे यह संतावना दिया कि दो-चार दिन में आपका शौचालय का निर्माण शुरू हो जाएगा ।लेकिन 3 से 4 माह बीत जाने के बाद भी शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया ।लाभार्थीयो ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान द्वारा बिना शौचालय निर्माण कराए ही उसके खाते से दोनों किस्त की रकम ₹12000 निकालवा ली गई है।जहाँ पर शासन का नियम है शौचालय की पहली किस्त में गड्डॉ से ऊपर तक काम, तथा दूसरी किस्त सीट बैठाने से लेकर गुमटी बनवाने के लिए आती हैं। ग्राम प्रधान द्वारा शासन के आदेश उड़ाई जा रही धज्जियां। लेकिन बिना शौचालय निर्माण के ही दोनों किस्त ग्राम प्रधान द्वारा निकाल ली गई।जिसमें ब्लॉक स्तर के भी अधिकारी मिले हुये हैं की बिना जाँच के कैसे दूसरी क़िस्त भेज दी गई है।ब्लॉक स्तर के भी अधिकारी मिलकर कर रहे बंदर बांट तभी इस तरह का काम किया गया है।