शौचालयों का पैसा पूरा न मिलने के कारण अधूरे शौचालयों का नहीं हो रहा निर्माण

Bhaskar News Agency

Sep 23, 2019

फर्रुखाबाद/मोहम्दाबाद( सदानंद)- मोहम्दाबाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत इमादपुर में खुले में शौचालय के लिए जाती महिलाओं ने भारत सरकार के स्वच्छता अभियान को पलीता लगा दिया । फर्रुखाबाद मोहम्मदाबाद विकास क्षेत्र के ग्राम इमादपुर हीरामन के शौचालय की हालत इतनी खराब है कि अभी तक आधे गांव में शौचालय ना होने के कारण सरकार व प्रधान को कोसा जा रहा है। शौचालय ना होने के कारण पुरुष व महिलाएं खेतों खेतों में शौच के लिए जाने को मजबूर होकर शौचालय बनवाए गए हैं। उनका पैसा तो निकाल लिया गया है पर शौचालय अधूरे पड़े हैं जिसके कारण शौच के लिए परेशानी होती है।