शौचालयों का निर्माण अधूरा प्रशासन मौन

Bhaskar News Agency

Nov 25, 2019

सीतापुर के खैराबाद ब्लॉक में ग्राम पंचायत विजवार खुर्द के ग्राम दौलतपुर में शौचालयों के निर्माण आज तक पूरे न हो पाए लाभार्थि के द्वारा बताया गया कि हम लोग मजबूरी में बाहर सौच के लिए जाते है इस का कारण यही है कि किसी शौचालय मे दरवाजा नहीं है तो किसी मे सीट नही तो किसी के टैंक का काम अधूरा है लाभार्थियों का कहना कि ये सिर्फ नाम के शौचालय हैं!