शोपीस बनी पानी टंकी ग्रामीणों को नहीं मिली राहत

Bhaskar News Agency

Sep 15, 2019

फर्रुखाबाद(रवि कुमार)- शमशाबाद विकास खंड के गांव अजमतपुर में टंकी बनी शोपीस ग्रामीण पानी को तरसते गांव में पानी की टंकी तो बना दी गई लेकिन ग्रामीणों को पानी नसीब ना हो सका। पानी की टंकी जब से बनी हुई है तब से सिर्फ एक बार पानी छोड़ा गया था। इसकी बात टंकी बंद पड़ी है ग्रामीणों का कहना है कि टंकी की पाइप लाइन लीकेज हो चुकी है। जिसकी कभी तक मरम्मत नहीं कराई गई ग्रामीणों का कहना है कि पानी टंकी अब मत दिखावा रह गई है।