शूटिंग प्रतियोगिता में विशेष सहयोग प्रदान करने वालों को जिलाधिकारी ने सम्मानित कियाः-गजेन्द्र

Bhaskar News Agency

Nov 29, 2019

हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक)नगर मजिस्टेªट गजेन्द्र कुमार ने बताया हे कि विगत 23 व 24 नवम्बर 2019 को जिला राइफल क्लब की ओर से चांदमारी ग्राउण्ड पर एक विशाल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और शूटिंग प्रतियोगिता में विशेष योगदान करने के लिए नगर मजिस्टेªट/सचिव डिस्ट्रिक राइफल क्लब व अवैतनिक सचिव खालिद गौरी पूर्व विधायक को प्रशस्ति पत्र देकर जिलाधिकारी ने सम्मानित किया।
नगर मजिस्टेªट ने अवगत कराया कि इसी तरह जिलाधिकारी ने पुलिस लाइन के आरआई नियाज अली काजमी व हेड आर्मोरर जुबैर अहमद, उप निरीक्षक सुरेश बाबू, कांस्टेबिल श्याम सुन्दर तथा इमरान खां को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये और इसके अलावा शूटिंग प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले अन्य 21 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी जिलाधिकारी ने पुरस्कृत किया।