शुकरुल्ला पुर रेलवे ओबर ब्रिज का निर्माण रुका, जनता में दिखा रोष

Bhasakr News Agency

Sep7,2019

फर्रुखाबाद / नबाबगंज -(आदेश कुमार )- फर्रुखाबाद कायमगंज मार्ग में रेलवे फाटक पर यात्रियों के आवागमन के लिए ओबर  ब्रिज का निर्माण चल रहा था मगर कल देर शाम को यह निर्माण कार्य को रोक दिया गया जिससे वहा की जनता में पुनः रोष का माहोल दिखा ! बताते चले की विगत माह से चल रहे ओवर ब्रिज के कार्य को कुछ समस्याओं के चलते रोक दिया गया! इस ओबेर ब्रिज का निर्माण शासन के आदेशों के बाद से यहाँ जनता की असुविधा को देखते हुये किया गया ! यहाँ के लोगों ने बताया कि यहाँ पर अधिक तर यातायात अबरुद्ध हो जाता था  इसलिए सरकार सरकार की मंशा के अनुरूप यहाँ पर  ओवर ब्रिज का निर्माण तीव्र गति से कराया जा रहा था!वहां के अधिकारियो ने बताया की जल्द ही काम शुरू कर दिया जायेगा!