शिवसेना से नहीं किया 50-50 का कोई वादा, मै ही रहूँगा मुख्यमंत्री -देवेंद्र फडणवीस

Bhaskar News Agency

Oct 29, 2019

मुंबई-  शिवसेना की ओर से ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री के फ़ॉर्मूले को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नकार दिया है। मंगलवार को उन्होंने साफ कर दिया कि उनकी या भाजपा की ओर से कोई भी ऐसा आश्वासन शिवसेना को दिया गया है। सीएम के इस बयान के बाद अब महाराष्ट्र में सत्ता के करीब पहुंची भाजपा-शिवसेना की दरार और बढ़ गई है।

देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट तौर पर कहा, अगले पांच साल तक मैं ही मुख्यमंत्री रहूंगा। देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि 50-50 के फार्मूले जैसी कोई चीज नहीं है। यही नहीं, देवेंद्र फडणवीस ने यह भी कहा कि अगले हफ्ते शपथ ग्रहण की उम्मीद है। मुख्यमंत्री दीवाली के अवसर पर आमंत्रित पत्रकारों से बात कर रहे थे।