शिक्षा विभाग में हो रही घपला बाजी को लेकर शिक्षक हुए लामबंद

Bhaskar News Agency

Oct. 05,2019

फर्रुखाबाद (संजीव कुमार)/अंग्रेजी माध्यम में शिक्षकों की नियुक्ति में बेसिक शिक्षा विभाग का बड़ा खेल अपने अपनों के ट्रांसफर कर अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों की नियुक्ति में हुआ खेल बेसिक शिक्षा विभाग माननीय और अपनों को विद्यालय शहर के दिलाने के लिए नीतियां की उड़ाई धज्जियां 75 छात्रों की संख्या पर 5 शिक्षक नियुक्त ऐसे ही शिक्षकों मेरिट के आधार पर करना चैन लेकिन एक बार फिर अधिकारियों ने एक साथ मेरिट लिस्ट ना निकालकर अलग-अलग शिक्षकों को भेजें नियुक्त पत्र अंग्रेजी माध्यम के नियुक्त में हुआ बड़ा खेल।