शिक्षक ने दो छात्राओं का रास्ता रोककर प्रपोज कर दिया, छात्रओं ने कलेक्ट्रर से की शिकायत

Bhaskar News Agency

Dec 09, 2019

जशपुर- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक शिक्षक ने दो छात्राओं का रास्ता रोककर प्रपोज कर दिया। मामला दुलदुला विकासखंड के एक हायर सेकेण्ड्री स्कूल का है। कक्षा दसवीं की दो छात्राओं ने प्राचार्य से शिकायत करते हुए कहा कि स्कूल के शिक्षक कुबेर चरण बेहरा उन्हें परेशान करते हैं। अश्लील बातें करते हैं। शारीरिक संबंध बनाने की मांग करते हैं। पिछले दिनों साप्ताहिक बाजार में रोककर लोगों के सामने ही प्यार कर इजहार कर दिया। प्राचार्य ने मामले से बीईओ और डीईओ को अवगत कराया। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर डीईओ ने इस मामले में शिक्षक कुबेरचरण बेहरा को सस्पेंड कर दिया है। सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्राओं ने कलेक्टर से मुलाकात की और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

दो दिन पहले फरसाबहार विकासखंड से शिक्षक द्वारा छात्राओं को शारीरिक संबंध बनाने, परीक्षा में पास करने के एवज में चिकन की मांग करने का मामला सामने आया था। इस मामले में शिक्षा विभाग की टीम ने जांच पूरी करते हुए शिक्षक के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई की है। पुलिस ने भी बच्चों का बयान लिया जिसमें शिक्षक राजेश भारद्वाज की करतूत की उजागर हुई। अब आरोपी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अभाविप की नगर मंत्री परविंदर कौर के नेतृत्व में छात्राओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए ऐसे शिक्षकों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फरसाबहार विकासखंड के शिक्षक राजेश भारद्वाज का जिक्र करते हुए छात्राओं ने कहा कि ऐसे शिक्षक ना सिर्फ शिक्षा जगत बल्कि पूरे समाज के लिए घातक हैं।