Bhaskar News Agency
Oct. 15, 2019
हरदोई(लक्ष्मी कान्त पाठक) तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने उपस्थित जनपद स्तरीय अधिकारियों से कहा कि मा0 मुख्यमंत्री, शासन, सम्पूर्ण समाधान एवं थाना दिवस, जनता मिलन तथा आनलाइन प्राप्त समस्त शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समयसीमा के अन्तर्गत करना सुनिश्चित करें और ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों की पट्टे की भूमि, चकरोड एवं अन्य सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले व्यक्त्यिों को राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी चिन्हित करें और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राशन वितरण से संबंधित शिकायतों के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन पात्र राशन कार्ड धारकों के किसी कारण नाम कट गये है उनका संशोधन कराकर पुनः राशन उपलब्ध करायें तथा पंेशन के सम्बन्ध में संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन पात्र व्यक्तियों की पेंशन बन्द हो गयी है तथा नये पेंशन के आवेदकों के आवेदन तत्काल स्वीकृत हेतु शासन को भेजे और स्वीकृत होने पर पेंशन उपलब्ध कराये।
उन्होने अधिकारियों से कहा कि सभी शिकायतों का निस्तारण पारदर्शी एवं गुणवत्ता परक होना चाहिए और शिकायत निस्तारण से पहले उसकी क्रास चंेकिंग अवश्य कर लें अन्यथा शिकायत का गलत निस्तारण मिलने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जायेगी। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त अधिकारी प्रातः 9 से 11 बजे तक कार्यालय में बैठकर आम जनता की शिकायतों का निस्तारण करें और उसके बाद क्षेत्र भ्रमण पर जाने से पहले भ्रमण रजिस्टर पर अंकन अवश्य करके जायें। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक त्रिगुण विसेन ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्र के दंबग एवं भूमाफियाओं को चिहिंत करें और उन पर कड़ी नजर रखें और किसी भी तरह की गड़बड़ी करने पर सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए जेल भेजना सुनिश्चित करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार सदर, पीडी श्रीनिवास, उप कृषि निदेशक डा0 आशुतोष कुमार मिश्रा, सीओ सिटी विजय कुमार राणा सहित अन्य समस्त जिलास्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सीडीपीओं एवं थानाध्यक्ष आदि मौजूद रहे।