Bhaskar News Agency
Oct. 01, 2019
हरदोई(लक्ष्मी कान्त पाठक)तहसील सवायजपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने उप जिलाधिकारी सवायजपुर को निर्देश दिये कि वर्ष 2018 के वरासत, भूमि विवाद एवं भूमि एवं चकरोड कब्जे से सम्बन्धित समस्त शिकायतों का निस्तारण कानूनगो, लेखपाल एवं पुलिस विभाग के माध्यम से एक सप्ताह में निस्तारित कराना सुनिश्चित करें।
सम्पूर्ण समाधान मंे गरीबों के पट्टे पर कब्जे एवं वरासत के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि भूमि एवं वरासत से संबंधित शिकायतों का निस्तारण आज ही गावों में जाकर गुणवत्ता पर कराकर गरीबों को न्याय दिलायें। खाद्यान्न वितरण से संबंधित शिकायतों के सम्बन्ध मंे जिलाधिकारी जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन कोटेदारों द्वारा ग्रामीणों को समय से राशन आदि नहीं प्राप्त कराया जा रहा है उनके विरूद्व सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। पेंशन से संबंधित प्रकरणों पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कैम्प के माध्यम से समस्त पेंशनरों की शिकायतों का निस्तारण करें और नये पेंशनरों के प्राप्त आवेदनों की जांच कराकर उन्हें भी पेंशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
विद्युत विभाग की शिकायतों के संबंध में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत प्रथम को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों के जर्जर विद्युत तारों एवं खराब ट्रांस्फारमरों को तत्काल ठीक करायें तथा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार विद्युत सप्लाई करायें। जिलाधिकारी ने समस्त उपस्थित जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये सम्पूर्ण समाधान में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण अगले सम्पूर्ण समाधान दिवस से पहले हर-हाल में कर दें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गांव के दंबग एवं भूमाफियाओं को चिहिन्त करें और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें और ग्रामीणों की पुलिस विभाग से संबंधित किसी भी शिकायत को लम्बित न रखा जायें। इसके उपरान्त जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने कृषि विभाग की ओर से लगायी गयी कृषि प्रर्दशनी में किसानों को अनुदान पर लिये गये कृषि यंत्रों के स्वीकृत प्रमाण पत्र भी वितरित किये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसके रावत, डीएफओ राकेश चन्द्रा, उप जिलाधिकारी कपिल देव, उप कृषि निदेशक डा0 आशुतोष कुमार मिश्रा, पीडी श्रीनिवास, क्षेत्राधिकारी पुलिस ,जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्वि मिश्रा, जिला गन्ना अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक, अधिशासी अधिकारी विद्युत, जल निगम, शारदा नहर, नलकूप सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी, सीडीपीओ, थानाध्यक्ष आदि मौजूद रहे।