शादी के लिए दबाव बना रहा था खिलाड़ी, मना करने पर महिला को मारी गोली

Bhaskar News Agency

Nov 12,2019

गुड़गांव- गुड़गांव में मंगलवार को एक महिला खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। वारदात की वजह शादी के प्रस्ताव को बताया जा रहा है, जिसे लड़की ने नामंजूर कर दिया। इसी बात से खफा हो साथी खिलाड़ी ने उसे माथे पर गोली मारी। सूचना के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना किया। लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में भिजवा दिया है, वहीं आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

घटना गुड़गांव के थाना बिलासपुर इलाके की है। मिली जानकारी के अनुसार गांव भोड़ा खुर्द निवासी सरिता पुत्री जयपाल के घर लंबे समय से बामडोली झज्जर निवासी सोमबीर पुत्र श्रीराम का आना-जाना था। दोनों ही खिलाड़ी थे। सोमबीर चाहता था कि सरिता उसके साथ शादी कर ले। अपनी शादी के लिए उसने सरिता के परिजनों से भी बात की शादी को लेकर सरिता को उसकी मां राजी नहीं थी। इधर सोमबीर लगातार सरिता पर शादी करने का दबाव बना रहा था, वहीं सरिता बार-बार शादी से मना कर रही थी। इसी खुन्नस मंगलवार को सोमबीर सरिता के घर सुबह 4 बजे पहुंच गया और घर में ही उसके दिल के समीप गोली मार दी, जिसके कारण सरिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एकाएक जैसे ही गोली चली परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन इससे पहले ही हत्यारा भाग गया।