Bhaskar News Agency
Nov 29, 2019
- शादी के बहाने जेवर व नकदी लेकर की धोखाधडी।
सुलतानपुर(शिव पांडेय) गांव के ही युवक ने पड़ोस की युवती से प्रेम की पींगे बढाकर महीनो तक दुराचार किया फिर उसे अपने एक दूर के मात्र व गैर जनपद से मिलवाकर अपने को गांव का ही पडोसी बता शादी से असमर्थता बताई । प्रेमी का मित्र व रिश्तेदार भी युवती को शादी का झांसा देकर कॢई बार दुराचार किऐ तथा फिर माली हालत खराब बता शादी से असमर्थता जाहिर की । युवती ने घर मे रखा पांच हजार व जेवर पडोसी जिले के युवक संजय वर्मा व शिवपूजन को दिया । दोनो युवती से नकदी व जेवरात भी ले लिऐ तथा बारी बारी से दुराचार कर युवती को कहीं का नही छोडा । थक हारकर युवती थाने पहुच जयसिहपुर कोतवाली मे तीनो युवको के खिलाफ शिकायत की । जिसके बाद पुलिस ने शिव पूजन वर्मा पुत्र राजितराम तथा अरविन्द वर्मा पुत्र राधेश्याम वर्मा और संजय वर्मा पुत्र जंत्री वर्मा निवासी भसौली थाना सरपतहा जौनपुर के खिलाफ सामूहिक दुराचार तथा धोखाधडी का मुकदमा दर्ज कर शिवपूजन को गिरफ्तार करने मे सफलता पायी है।