शादी का झांसा देकर महिला के साथ किया दुराचार

Bhaskar News Agency

Nov 03, 2019

भोपाल (अंकित दुबे) रायसेन जिला के दी बिटिया में सीहोर जिला से आई महिला मजदूर को गांव का ही आरोपी राजू नागर शादी का झांसा देकर उसे बहला-फुसलाकर भोपाल ले आया यहां उसने महिला को एक कमरे में तीन-चार दिन रखा उसके साथ आरोपी राजू नागर ने दुराचार भी किया इसके बाद वह शादी से मुकर गया पीड़ित महिला सुल्तानपुर थाने में पहुंचकर दिवटिया निवासी राजू नागर के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई पुलिस ने महिला का मेडिकल के बाद फरियादी की रिपोर्ट पर सुल्तानपुर पुलिस द्वारा आरोपी राजू नागर के खिलाफ धारा 366 376 341 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है