Bhaskar News Agency
Nov 08, 2019
एटा (अंकित सक्सेना) जिला ही नहीं, शहर भी खस्ताहालत सड़कों का बोझ झेल रही जनता । मुख्यमंत्री के आदेशों के बावजूद सड़कों को गड्ढा मुक्त करना तो दूर जर्जर सड़कों की ओर अधिकारी जाना तक मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। इससे राहगीरों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है, इससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन और नारेबाजी को मजबूर हैं।
यूं तो शहर की सभी सड़कें खस्ताहाल हैं, लेकिन यहां की मुख्य ठंडी सड़क की हालात सबसे ज्यादा खराब है। जीटी रोड से पटियाली गेट चौराहा होते हुए सहावर और गंजडुंडवारारा तक जाने वाली करीब तीन किलोमीटर लंबी सड़क खस्ताहाल है। इसमें गड्ढे हो गए हैं और उखड़ी गिट्टियां वाहनों को नुकसान पहुंचा रही हैं। गड्ढों में भरा पानी राहगीरों की मुश्किल बढ़ा रहा है।
पटियाली गेट से जीटी रोड तक के लिए रोडवेज की बस, ट्रक, मेटाडोर, मैजिक आदि वाहन इसी रास्ते गुजरते हैं। गड्ढों में वाहन फंसने और भारी वाहनों के कारण अक्सर इस रोड पर जाम लग जाता है। हालात यह हैं कि भीड़ भरे बाजार में टूटी सड़कों से जब भारी वाहन गुजरते हैं तो लोगों में हर वक्त दुर्घटना का भय बना रहता है।
सीवर का काम पूरा, सड़क अधूरी
प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से जब-जब शहर की टूटी सड़कों को लेकर वार्ता होती है, एक ही जवाब मिलता है कि सीवर लाइन का काम चल रहा है। ठंडी सड़क पर सीवर लाइन डलने का काम पूरा हो चुका है, कई माह बाद भी जल निगम और नगर निगम ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। लोगों में इससे आक्रोश है कि जब सीवर का काम पूरा हो गया तो सड़क बनाई जानी चाहिए।लोगों ने किया प्रदर्शन
स्थानीय लोगों ने टूटी सड़क को लेकर गुरुवार सुबह ठंडी सड़क पर प्रदर्शन किया। नारेबाजी की और अधिकारियों के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली। लोगों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सड़क ठीक नहीं कराई तो वह धरना-प्रदर्शन और सड़क जाम जैसे आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।