भास्कर न्यूज़ एजेंसी
22 सितंबर 2022
भास्कर न्यूज़ एजेंसी
अवनीश कुमार की रिपोर्ट
शहर कोतवाली पुलिस एवं सर्विलांस* *टीम/एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता
सीओ सिटी के नेतृत्व में उस्मान नगला के पास बाइक मकैनिक की हत्याकांड का हुआ पर्दाफाश
5 दिन पूर्व बाइक मकैनिक विनोद की गोली मारकर कर दी गई थी हत्या
प्रॉपर्टी विवाद के चलते बाइक मकैनिक विनोद की भतीजे व दामाद ने ही गोली मारकर की थी हत्या
पुलिस ने दोनों आरोपियों को ग्राम भाऊपुर के ईट भट्टे के पास से किया गिरफ्तार
आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल दो तमंचा 315 बोर पांच जिंदा कारतूस व दो खोखा 315 बोर बरामद हुए
आज एसपी अशोक कुमार मीणा ने पूरे मामले का पुलिस लाइन सभागार में किया खुलासा
एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया की एक प्लाट के लेनदेन का विवाद था जिसके कारण इस घटना को दिया गया अंजाम
आरोपियों पर लूट समेत विभिन्न धाराओं में पहले से दर्ज है मुकदमे – एसपी
प्रॉप्टी विवाद को लेकर हुई हत्या के मामले में की जाएगी गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई कर की जाएगी संपति जब्त – एसपी
बाइट। अधीक्षक अशोक कुमार मीणा