Bhaskar News Agency
Nov 15, 2019
सुलतानपुर (शिव पांडेय) भदैंया सीएचसी के शम्भूगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर के तहत जन आरोग्य केन्द्र के रूप मे चुना गया है।जिसके बाद पीएचसी मे खून,बलगम,पेशाब व अन्य जांच के साथ ही प्रसव व आयुर्वेदिक इलाज व दवाओं की सुविधाऐं भी बढाई गयी है लेकिन तैनात कर्मियों के आऐ दिन गायब रहने तथा ड्यूटी मे लापरवाही से मरीजों को यहां बेहतरीन स्वास्थ सुविधाओं का सही लाभ नही मिल पा रहा है।
भदैंया सामुदाईक स्वास्थ केन्द्र के तहत संचालित शम्भूगंज पीएचसी को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का जन आरोग्य केन्द्र बनाया गया है।पीएचसी पर ग्रामीणों को इलाज व बेहतर दवाओं की उपलब्धता के लिऐ आयुर्ववेदिक चिकित्सक मीनू मिश्रा की तैनाती कर कर्मियों व सुविधाऐं बढायी गयी हैं। सोमवार को अस्पताल में ड्यूटी से फार्मासिस्ट संजीव कुमार सिंह नदारद रहे एएनएम अर्चना सिंह व स्टाफ नर्स बबिता भी ग्यारह बजे तक ड्यूटी पर नही पहुंची मिली। मौके पर केंद्र प्रभारी डा.मीनू मिश्रा स्वीपर रियाज अहमद तथा एलटी बलिकरन ही मौजूद मिले तीन स्वास्थ कर्मी नदारद मिले ।चिकित्सक मिश्रा ने बताया कि लगभग तीन साल से विजली नहीं आने से पीएचसी मे तैनात कर्मियों, मरीजों व तीमारदारों को असुविधाऐं होती हैं।अस्पताल भवन के बाहर परिसर में गंदगी, झाड़ झंखाड़, टूटी बाउन्ड्रीवाल अव्यवस्था को बयां कर रहा है।ग्रामीणों की मानें तो चिकित्सकों का नियमित न आना तथा रात्रि निवास न करना आदि से यहां मरीज आकर लौट जाते हैं। प्रसव व महिला मरीजो के लिऐ यहां खास उपाय नही है।
इनसेट।
भाकियू की शिकायत के बाद भी अव्यवस्थाऐं जस की तस
बिजली खराबी, चिकित्सकों का न आना, दवाओं का अभाव सहित समस्याओं को लेकर किसान यूनियन जिला अध्यक्ष गिरीश पाण्डेय ने सीएमओ से सभी समस्याऐं दूर करने की मांग की थी लेकिन कोई उपाय नही हो सका है।