Bhaskar News Agency
Oct 09, 2019
बारां-सोशल मीडिया व्हाट्स एप पर बने ग्रुप में गैंगरेप का अश्लील वीडियो पोस्ट करना एक युवक और दोग्रुप एडमिन को भारी पड़ गया। मामले में बारां जिले की पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए दोनों ग्रुपों के एडमिन और वीडियो पोस्ट करने वाले उनके साथी को गिरफ्तार कर लिया।
बारां एसपी डॉ. रवि के निर्देशन मेंपुलिस ने तीनोंआरोपियों के खिलाफधारा 67-ख आईटी एक्ट 2000, 4/6 महिलाओं का अशिष्ट विरुपण (प्रतिषेध) अधिनियम 1986, 23 पोक्सो एक्ट एवं 292 भा.द.सं. के तहत केस दर्ज किया है।
एसपी डॉ. रवि ने बताया किमामले में गिरफ्तार आरोपीउधम सिंह मीणा निवासी भैरूंपुरा थाना कवाई, आरोपीकजोड़ गुर्जरनिवासी भिलान महोदरी थाना नाहरगढ़ एवं तीसरा आरोपी प्रताप गुर्जर निवासी तालाब की महोदरी थाना नाहरगढ़ है।