व्हाट्सएप चलाने वाले हो जाए सावधान.. पत्रकार बनकर रिपोर्टिंग करना पडेगा महँगा।

Bhaskar News Agency

Dec 10, 2019

सुलतानपुर (शिव पांडेय) पत्रकारों के ‘नकलची’ पर दर्ज हुआ मुकदमा। दुष्कर्म पीड़िता वृद्धा का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला। तथाकथित ने पत्रकारों की तर्ज पर वीडियो एडिटिंग कर सोशल मीडिया पर वीडियो किया था वायरल। पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने मामले को लिया संज्ञान। नगर कोतवाली पुलिस ने पहचान उजागर करने की धाराओं में पंजीकृत की एफआईआर। एफआईआर पंजीकरण के बाद फरार हुआ नकलची। दुराचार पीड़िता का वीडियो बनाते हुए शामिल किया था वॉइस ओवर।