व्यापक स्तर पर नाले-नालियों की सफाई और नियमित फागिंग कराना सुनिश्चित करें:- जिलाधिकारी

Bhaskar News Agency

Nov 19, 2019

हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक)इसके उपरान्त ब्लाक शाहाबाद के सभागार में 16 से 30 नवम्बर 2019 तक चलने वाले डेंगू एवं अन्य संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में अन्तर्विभागीय समन्य बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थित नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि संचारी रोग की रोकथाम के लिए नगर में व्यापक स्तर पर नाले-नालियों की सफाई और नियमित फागिंग कराना सुनिश्चित करें तथा नगरीय निकायों में कूड़े आदि के निस्तारण की उचित व्यवस्था करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि संबंधित ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सचिवों के माध्यम से तीन दिन में गांवों में व्यापक स्तर पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायें तथा जल भराव वाले स्थानों पर चूना डलवाने के साथ फागिंग करायें और इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही करें। बैठक में जिलाधिकारी ने वन विभाग एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि संचारी रोग की रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसके रावत, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, प्रभारी उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार शाहाबाद सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि मौजूद रहें।