Bhaskar News Agency
Oct.15, 2019
फर्रुखाबाद अंकित 4676 ब्लाक शमशाबाद के अंतर्गत ग्राम व पोस्ट रोशनाबाद में विद्युत विभाग की हालत बहुत ही जर्जर चल रही है सरकार के द्वारा चलाए गए हर गांव हर गांव में उजाला हर घर में विद्युत कनेक्शन होना चाहिए लेकिन ग्राम रोशनाबाद में अभी तक एक भी विद्युत पोल पर कोई लाइट नहीं लगी है गांव में लाइट तो आती है लेकिन हर तरफ अंधेरा रहता है हमें कुछ गलियां तो ऐसी हैं जिनमें अभी तक विद्युत पोल तक नहीं लगे हैं लोगों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है जब हमारे भास्कर संवाददाता ने ग्रामीणों से वार्ता की तो कुछ ग्रामीणों ने कहा की साहब विद्युत कनेक्शन के नाम पर सबसे बड़ी ठगाई चल रही है कनेक्शन वाला ₹500 मांगता है लेकिन सरकारी नियमों के हिसाब से हर एक विद्युत कनेक्शन फ्री में होता है अब देखना यह है क्या लोगों की समस्या का समाधान होगा क्या उनकी सुनवाई होगी यहां तक कि ग्रामीणों ने यह भी कहा कि साहब वोट मांगने के टाइम पर बड़े-बड़े नेता राजनेता आते हैं और हम लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखा कर चले जाते हैं।