भास्कर न्यूज़ एजेंसी
24 सितंबर 2022
वेल्डिंग मिस्री का संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पड़ा मिला शव परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने की जताई आशंका
कन्नौज। छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सौ शैय्या अस्पताल रोड स्थित नलकूप के पास खेत में वेल्डिंग मिस्त्री का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के शरीर पर चोट के भी निशान मिले है। साथ ही जहरीले पदार्थ का पैकेट भी पड़ा मिला है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है।
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती जेरकिला मोहल्ला निवासी राशिद (30) पुत्र अच्छन वेल्डिंग का काम करता था। शनिवार को युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सौ शैय्या अस्पताल जाने वाले रोड स्थित अखिलेश के खेत के पास पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। शव को क्षति विक्षिप्त हालत में पड़ा देख राहगीरों ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है। पुलिस को घटना स्थल पर एक गिलास व जहरीले पदार्थ का पैकेट पड़ा मिला है. साथ ही मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले है। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की मां जरीना ने बताया कि बेटा मेहनत मजदूरी कर परिवार का पेट पालता था। कल काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। शनिवार को शव मिलने की सूचना मिली है।