भास्कर न्यूज़ एजेंसी
1 अक्टूबर 2022
वृद्ध मतदाताओं ने लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत किया हैः-अपर जिलाधिकारी
हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक)आज अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस 1 अक्टूबर के अवसर पर जनपद की विभिन्न तहसीलो में वृद्ध मतदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। तहसील सदर में अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी व उपजिलाधिकारी स्वाती शुक्ला ने वृद्ध मतदाताओं को सम्मानित किया। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि ये वृद्ध मतदाता चुनावों की एक लंबी सृंखला के साक्षी रहे हैं जिन्होंने सदैव लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत किया है। तहसील सण्डीला में उपजिलाधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह ने वृद्ध मतदाताओं को सम्मानित करते हुए लोकतंत्र में उनके अमूल्य योगदान के लिए आभार जताया। इसी प्रकार तहसील बिलग्राम में राहुल कश्यप विश्वकर्मा में वृद्ध मतदाताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार ज्योति वर्मा भी उपस्थित रहीं। तहसील शाहाबाद व सवायजपुर में भी वृद्ध मतदाताओं का सम्मान किया गया।