Bhaskar News Agency
Nov 15, 2019
- प्रतापपुर कमैचा के बीईओ को मिला अतिरिक्त चार्ज।
सुलतानपुर (शिव पांडेय) बीआरसी पर तैनात खण्ड शिक्षा अधिकारी सरताज अहमद के स्थानान्तरण के बाद पीपी कमैचा के खण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार सिंह ने गुरुवार को भदैंया का अतिरिक्त कार्य भार ग्रहण कर लिया।
भदैया विकास खण्ड के विवादित बीईओ सरताज अहमद का हस्तांतरण
लम्भुआ विघायक के हस्तक्षेप के बाद हुआ था जो पखवारे भर बाद भी कार्यमुक्त नही हो रहे थे।जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी ने सरताज अहमद को धनपतगंज अटैच करते हुए पीपी कमैचा के खण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार सिंह को भदैया का अतिरिक्त प्रभार लेने का आदेश जारी किया था।गुरुवार को सतीश कुमार सिंह ने भदैया का कार्य भार ग्रहण किया तथा विवादित बीईओ सरताज कार्यमुक्त हुऐ। उन्होंने बताया कि शिक्षक समय से स्कूल पहुंचे गैर जिम्मेदार शिक्षकों के ऊपर विभागीय कार्यवाही की जायेगी