Bhaskar News Agency
Oct. 01, 2019
हरदोई (लक्ष्मी कान्त पाठक)दशहरा महोत्सव/मेला के तीसरे दिन विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा राम चरित मानस अन्ताकक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 30 छात्रो ने प्रतिभाग किया। इन छात्रो के 10 दल बनाये गये थे। जिसमें क्रमशः राम दल, सीता दल, भरत दल, माण्डवी दल, लक्ष्मण दल, उर्मिला दल, शत्रुघन दल, श्रुतिकीर्ति दल, हनुमान दल एवं सुग्रीव दल के प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया। प्रत्येक दल मे तीन तीन बच्चों को रखा गया था। निर्णायक मण्डल में देश दीपक शुक्ला एवं राधेश मिश्रा ने प्रतियोगिता के अन्त में परिणाम घोषित किया जिसमें वेणी माधव के श्रुतकीर्ति दल ने प्रथम स्थान, रफी अहमद किदवई के राम दल ने द्वितीय एवं व्यक्तिगत सीता दल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार राम चरित मानस प्रश्न मंच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राजितराम मिश्र, जिला प्रोवेशन अधिकारी सुशील कुमार सहित सैकड़ो लोगो ने प्रतियोगिता का आनन्द लिया।