विभागीय अधिकारी असंगठित कर्मकारों की आनलाइन सूची सहायक श्रमायुक्त को उपलब्ध करायेंः-डी0एम0

Bhaskar News Agency

Nov 20, 2019

हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक)कलेक्टेªेट सभागार में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के सम्बन्ध में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि केन्द्र सरकार की इस योजना में असंगठित ऐसे कर्मकारों की सूची जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच हो और उनकी मासिक आय 15 हजार अधिक न हो समस्त संबंधित विभाग के अधिकारी आनलाइन पंजीकरण कराने के उपरान्त सहायक श्रमायुक्त को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें। उन्होने निर्देश मिड डे मील बनाने वाली रसोइया कर्मकारों की की सूची जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मनरेगा में काम करने वाले कर्मकारों की डीसी मनरेगा, आजीविका मिशन समूह की महिलाओं की सूची डीसी एनआरएलएम, आगंनबाड़ी की सूची जिला कार्यक्रम अधिकारी, आशा की सूची मुख्य चिकित्साधिकारी, ईंट भट्ठा, स्ट्रीट वेंडर, रिक्सा चालक कर्मकारों की सूची अपर जिलाधिकारी नगर निकाय के अधिशासी अधिकारी के माध्यम से देगें, कृषि कर्मकारों की सूची कृषि अधिकारी तथा बीओसीडब्लू, एसएचजी सदस्य व घरेलू कर्मकारों की सूची आनलाइन पंजीकरण कराने के बाद सहायक श्रमायुक्त को संबंधित संस्थान उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना में मोची, कूड़ा बीनने वाले, धोबी, चमड़ा, दृश्य श्रवय, ग्रामीण भूमिहीन, आन अकाउंट, सन्निर्माण, बीड़ी, हथकरघा के कर्मकारों का भी आनलाइन पंजीकरण कराया जायेगा और उक्त योजना में लाभार्थियों द्वारा निर्धारित मासिक अंशदान जमा किया जायेगा तथा 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर तीन हजार रूपया पेंशन दी जायेगी।
उन्होने कहा कि उक्त योजना में व्यापारी, खुदरा व्यापारी, एवं स्वयं रोजगारों जिनका वार्षिक टर्न ओवर एक करोड़ पंचास लाख रूपयें से कम हो उनका आनलाइन पंजीकरण संबंधित व्यापार मण्डल आदि के प्रतिनिधि करा सकते हैं और योजना का लाभ पाने के लिए निर्धारित मासिक अंशदान जमा करना होगा। बैठक में सहायक श्रमायुक्त अचला पाण्डेय ने योजना के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत बताया कि इस योजना में 18 वर्ष वाले कर्मकार एवं व्यापारी न्यूनतम 55/- रू0 तथा 40 वर्ष वाले कर्मकारों को अधिकतम 200/-रू0 मासिक अंशदान जमा करेगें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसके रावत, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव, जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्वि मिश्रा सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।