विपक्षियों पर फायरिंग व पति के अपहरण का लगाया आरोप

Bhaskar News Agency

Nov 10, 2019

सुलतानपुर(शिवशंकर पांडेय) कोतवाली देहात के सजैईया गांव के  रास्ते पर मोटरसाइकिल की ठोकर लगने को लेकर हुए मारपीट में घायल युवक के लापता होने पर पत्नी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है । पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है ।

कोतवाली देहात अंतर्गत सजैईया के अलहदादपुर गांव निवासी राकेश वर्मा 38 पुत्र शिवप्रसाद बर्मा एवं गांव निवासी अच्छन्न पुत्र अकील अहमद के बीच शुक्रवार की देर रात  अच्छन्न की मोटरसाइकिल से रास्ते मे खड़े राकेश को ठोकर लग गयी जिसमें दोनों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट  होने लगी ।जिसके बाद देर रात तक राकेश के घर न पहुचने पर परिजनों को मारपीट की जानकारी हुई तो परिजन उसकी खोजबीन शुरू किये । घटना के दूसरे दिन राकेश की पत्नी सुमन ने थाने पहुंचकर मामले की लिखित तहरीर पुलिस को दिया है ।    सुमन की तहरीर के मुताबिक मारपीट की घटना के बाद उसके पति के बारे मे किसी प्रकार की जानकारी नहीं हो पा रही है । सुमन ने अपनी तहरीर मे दूसरे पक्ष पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है । इस बारे में कोतवाल शरद कुमार ने बताया की दूसरे पक्ष की तहरीर पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है राकेश का मामला संदिग्ध होने पर उसकी जांच पड़ताल की जा रही है ।