विधुत विभाग की लापरवाही के चलते विद्युत करंट से भैंस की हुई मौत

Bhaskar News Agency

Sep 24, 2019

फर्रुखाबाद कायमगंज( प्रवेश कुमार 4698) -कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव परम नगर रायपुर निवासी श्री कृष्ण पुत्र पर्वत लाल की भैंस की विद्युत पोल मैं करंट आने से चिपक कर मौत हो गई। श्री कृष्ण ने बताया कि उनकी भैंस की कीमत 60 हजार रुपए थी। उन्होंने जानकारी कोतवाली कायमगंज सूचना देते हुये रिपोर्ट के लिये तहरीर दी है।