विधानसभा के नियमों का पाठ पड़ेंगे विधायक,एक करोड़ के दिए जाएंगे लैपटॉप

Bhaskar News Agency

Nov 24, 2019

हरियाणा -प्रदेश में चुने गए 90 माननीयों की अब क्लास लगाई जाएगी। उन्हें विधानसभा के नियमों का पाठ पढ़ाया जाएगा। उन्हें बताया जाएगा कि किस प्रकार से वे विधानसभा में अपनी बात रखने के साथ कैसे सवाल सवाल पूछ सकते हैं।
सत्र में कब सवाल लगाए जाते हैं, सत्र में कब बोल सकते हैं, कब व कैसे ध्यानाकार्षण प्रस्ताव लगाए जाते हैं आदि। उन्हें उनके अधिकार और कर्त्तव्यों की भी जानकारी दी जाएगी।

सभी विधायकों को करीब एक करोड़ रुपए कीमत के लैपटॉप भी जल्द ही मुहैया कराए जाएंगे। लैपटॉप के साथ प्रिंटर आदि भी दिए जाएंगे। जिन विधायकों को लैपटॉप चलाना नहीं आता, उन्हें उनके साथ रहने वाले सेक्रेट्री मदद करेंगे।विधानसभा सचिवालय ने विधायकों की ट्रेनिंग की तैयारी शुरू कर दी है।

विधायकों की दिसंबर में दो दिवसीय वर्कशॉप लगाई जाएगी। खास बात यह है कि इस बार विधायकों को वर्कशॉप में यह ट्रेनिंग विशेषज्ञों की ओर से दी जाएगी। कई विधानसभा में प्रशिक्षण दे चुकी एक प्राइवेट एजेंसी ने इसके लिए विधानसभा सचिवालय के सामने प्रस्ताव रखा है।