Bhaskar News Agency
Sep 25, 2019
फर्रूखाबाद/शमशाबाद (पंकज कुमार 4687)ब्लाक शमशाबाद के अंतर्गत ग्राम व पोस्ट रोशनाबाद में विद्युत विभाग की अनदेखी चलते हुए ग्रामीणों पर खतरा मंडरा रहा है। ग्राम व पोस्ट रोशनाबाद में बिजली का एक खंभा टूट गया है लेकिन बिजली की सप्लाई उसी टूटे खंभे के द्वारा की जाती है अब खतरा यह है की बिजली की सप्लाई के समय यदि कोई जानवर या कोई व्यक्ति उस खंभे के पास चला जाए तो कितनी बड़ी अनहोनी हो सकती है विद्युत । विभाग की ओर से पोल की कोई मरम्मत नहीं की जा रही है और ना ही कोई नया पोल लगाया जा रहा है। अब देखना यह है इस समस्या का समाधान कब होगा क्या लोगों को इस खतरे से छुटकारा मिलेगा।