Bhaskar News Agency
Oct. 22, 2019
फर्रूखाबाद(सदानंद) – फर्रुखाबाद विद्युत कर्मचारियों की लापरवाही से कई गांवों की रहती है बिजली गुल मोहम्दाबाद विकास क्षेत्र से नीमकरोरी पावर हाउस के फीडर बरा के सब से कई गांवों की सप्लाई चार चार दिनों तक नहीं होती है इसमें कई गांव हैं जैसे नगला सबल है नंगला नानकार नगला चंदन एवं इमादपुर हीरामन सहित कई गांवों की हालत इतनी खराब है किसानों की भरपाई तो होती ही नहीं बल्कि मोबाइल भी चार्ज करना मुश्किल होता है किसानों का आरोप है कि विद्युत कर्मचारियों की लापरवाही से हमारी हर फसल का नुकसान होता है जब jiसे फोन करता हूं तो घंटे 2 घंटे ही सप्लाई दी जाती है फिर हालत ज्यों की त्यों हो जाती है गांवों के किसान कहते हैं हे भगवान इस बरा के सब फीडर के कर्मचारियों में कब सुधार होगा।