Bhaskar News Agency
Nov 20, 2019
- सामग्री एयर टाईट डिब्बों में रखी जाये तथा ब्राण्डेड मशालो व तेल आदि का प्रयोग किया जाये:-डी0एम0
हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक) मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स की कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये टास्क फोर्स समिति में नामित जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा निर्धारित प्रत्येक माह 5-5 विद्यालयों के निरीक्षण आख्या तथा मां समूह के अन्तर्गत खण्ड शिक्षाधिकारियों द्वारा कब बैठके आहूत की गयी और कितने विद्यालयों में मां समूह की महिलाओं द्वारा मध्यान्ह भोजन को चखा गया फोटो सहित आख्या मुख्य विकास अधिकारी एवं उन्हें भी उपलब्ध करायें।
आपरेशन कायाकल्प के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प के तहत ब्लैक बोर्ड प्राथमिकता पर ठीक करायें तथा जिन विद्यालयों में शौचालय क्रियाशील नही है उन्हें तत्काल क्रियाशील कराना सुनिश्चित करें तथा विद्यालय में मिड डे मील गैस पर बनवाया जाये और रसोईयों को खाना बनाते एवं बच्चों को खिलाते समय दास्ताने एवं हेड विग अनिवार्य रूप से लगाने के लिए निर्देशित करें तथा एमडीएम का समस्त अभिलेखों का समुचित रख-रखाव किया जायें। उन्होने निर्देश दिये कि समस्त विद्यालयों के अध्यापकों एवं बच्चों को प्रेरणा ऐप पर डाउनलोड करायें तथा शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों तथा इन्टीनरेन्ट टीचरों का प्रेरणा ऐप पर पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें और पे्ररणा ऐप के माध्यम से समिति के सदस्यों आदि द्वारा निरीक्षण किया जाये।
उन्होने कहा कि विद्यालयों में बच्चों को खेलने के लिए नियमित खेल सामग्री उपलब्ध करायी जाये तथा मिड डे मील की सामग्री एयर टाईट डिब्बों में रखी जाये तथा ब्राण्डेड मशालो व तेल आदि का प्रयोग किया जाये और मानव सम्पदा पोर्टल पर अध्यापकों आदि का डाटा बेस रजिस्टेªशन एवं सत्यापन के बाद अपडेट करायें। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करें और अपने क्षेत्र के विद्यालयों में शासन द्वारा निर्धारित सभी सुविधायें बच्चों को उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि निरीक्षण में जिस विद्यालय में निर्धारित सुविधायें नहीं पायी जायेगी, उस क्षेत्र के खण्ड शिक्षा अधिकारी पर कार्यवाही की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव सहित सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।