Bhaskar News Agency
Nov 28, 2019
हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक)उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के तहत जिला कौशल समिति की कलेक्टेªट सभागार में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्किल इण्डिया मिशन को प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्वेश्य से जनपद को महात्वाकांक्षी और संकल्प जैसी योजनाओं शुरू करने का प्रस्ताव किया गया है जिसके तहत विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक के अध्यनरत विद्यार्थियों, मनरेगा के पंजीकृत मजदूरों, समूहों, श्रमायुक्त कार्यालय के पंजीकृत मजदूरों, समाज कल्याण व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की विभिन्न योजनों में सम्मिलित 14 से 35 वर्ष वर्ग के लोगों को कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत आईटीआई के माध्यम विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि समस्त कक्षा 9 से 12 में अध्यनरत विद्यार्थियों, डीडी कृषि पंजीकृत कृषकों, डीसी मनरेगा, मनरेगा में काम करने वाले पंजीकृत मजदूरों, डीसी एनआरएलएम समहों, सहायक श्रमायुक्त विभाग में पंजीकृत मजदूरों तथा जिला ग्रामोद्योग अधिकारी विभिन्न उद्योगों कार्यरत मजदूरों की सूची निर्धारित प्रारूप पर मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध करायें। उन्होने कहा इस योजना में विद्यालय के विद्यार्थियों एवं अन्य युवक-युवतियों को रोजगार परक प्रशिक्षण प्राप्त कराना है, इस लिए समस्त संबंधित विभाग के अधिकारी उक्त योजना का महत्वा को देखते हुए व्यसासियक एवं अन्य टेªडों में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रेरित करें और आईटीआई के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें ताकि जनपद एवं आस-पास के क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान कराये जा सकें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता, पीडी श्रीवास, प्रचानाचार्य आईटीआई राधेश्याम यादव, उप कृषि निदेशक डा0 आशुतोष कुमार मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दूबे, जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार, सहायक श्रमायुक्त, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम, जिला गन्ना अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी आदि मौजूद रहे।