Bhaskar News Agency
Oct 04, 2019
पानीपत- विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है। इसलिए नामांकन धड़धड़ भरे जा रहे हैं। गुरुवार को भाजपा, कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं ने नामांकन पत्र भरे। एक दिन में पूरे प्रदेश में 475 पर्चे भरे गए। सबसे ज्यादा 15 हांसी में।
नामांकन पत्रों में उम्मीदवारों की ओर से भरी गई जानकारी के अुनसार भाजपा नेता एवं प्रदेश के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की पूंजी 78 करोड़ बढ़ गई है। उनके पास 36 वाहन हैं। जबकि कांग्रेस नेता सुरजेवाला के पास एक भी गाड़ी नहीं है। यानी कि वे वाहन रहित हैं।
कैप्टन की दोगुनी हुई रकम
नारनौंद से चुनाव लड़ रहे वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु और उनकी पत्नी एकता की संपति पिछले पांच साल में दोगुनी बढ़ गई है। वर्ष 2014 में उनके पास 77.40 कराेड़ की संपति थी जो अब 78.6 करोड़ रुपए बढ़कर 156 करोड़ हो गई है। इनके पास मर्सिडिज बैंज्स सहित 36 वाहन हैं।
कुलदीप के पास 2 ऑडी कार
हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कुलदीप बिश्नोई और उनकी पत्नी रेणुका के पास वर्ष 2014 में 80.12 कराेड़ की संपत्ति थी जो अब 22.88 करोड़ बढ़कर 105 करोड़ रुपए हो गई है। इनके पास 2 ऑडी, बीएमडब्लू, सफारी व ट्रैक्टर हैं।