विकास व्यवस्था एवं स्वच्छता का बनाया जा रहा मजाक

Bhaskar News Agency

Sep 18, 2019

फर्रुखाबाद(आदेश कुमार)- कमालगंज विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत महरुपुर विकास व्यवस्था एवं स्वच्छता का हो रहा मजाक बात जिला फर्रुखाबाद के कमालगंज ब्लाक के गांव महरुपुर की है फर्रुखाबाद बघारना ला से छिबरामऊ रोड पर यह गांव पड़ता है हम जब भी उधर से गुजरे दोनों तरफ पानी भरा ही मिला तभी हमें गांव के कुछ व्यक्ति दिखाई पड़े इनके नाम अतर सिंह सोनू शर्मा रामप्रकाश रक्ष पाल आदि इन लोगों ने बताया जब से यह रोड बना है तब से जलभराव की ऐसी ही स्थिति है रोड बनाने वालों से हम लोगों ने कहा था नाली निर्माण नहीं कर आओगे उन्होंने कहा था रोड बनने के बाद नाली निर्माण करा दिया जाएगा ग्राम प्रधान अजय कुमार द्वारा भी कोई तबज्जों नही दिया गया ! गांव वाले कहते हैं कि इस सड़क से प्रदेश के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है!