Bhaskar News Agency
Sep 14, 2019
फर्रुखाबाद(पंकज)- ब्लाक शमशाबाद के अंतर्गत ग्राम व पोस्ट रामापुर जस्सू में लोग विकास की राह देख रहे हैं लेकिन कोई अच्छे दिन नहीं आए हैं । ग्राम रमापूर्थु में जो गांव की मंगली है उसकी यह पुलिया टूटी हुई है ।और ग्रामीणों का यह कहना है कि आज तक इस पुलिया का निर्माण नहीं हुआ है 1 वर्ष हो चुकी है लोगों को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है जब बरसात का पानी पुलिया टूटी होने के कारण सड़कों पर बह रहा है ग्राम प्रधान सुखवासी लाल जी के अंडर में यह गली आती है लेकिन आज तक उन्होंने इस पुलिया का निर्माण नहीं कराया है। प्रशासन की तरफ से प्रधान जी के ऊपर कोई भी शक्ति नहीं की जा रही है जिससे कि यह पुलिया बन सके और लोगों का कष्ट दूर हो ग्रामीणों में रोष दिख रहा है उनका कहना है कि चुनाव के दौरान बड़े-बड़े नेता वोट मांगने तो आते हैं। और विकास के सपने देकर चले जाते हैं अब देखना यह है कि आगे क्या होता है कब होगा लोगों की समस्याओं का समाधान।