वालंटियर से प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही करने से पहले उन शिकायतों की जांच आवश्य करालें:-डीएम

Bhaskar News Agency

Nov 02, 2019

हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक)शाहाबाद थाने पर आयोजित सम्पूर्ण थाना दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने तहसील स्तर पर बनाये गये डिजीटल वालंटियर से कहा कि सभी अपने क्षेत्रों के अपराधिक एवं आसामाजिक तत्वों पर नजर रखें और किसी भी तरह की गड़बड़ी होने की आशंका होने पर तत्काल संबंधित अधिकारियों को सूचित करें तथा आपसी रंजिस एवं जातिवाद के तहत किसी के विरूद्व किसी प्रकार की शिकायत न दर्ज करायें। उन्होने इस सम्बन्ध में सीओ एवं थानाध्यक्ष को निर्देश दिये कि वालंटियर से प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही करने से पहले उन शिकायतों की जांच आवश्य करालें।
थाना दिवस में समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने लम्बित शिकायतांे पर नाराजगी व्यक्त करते हुए थानाध्यक्ष को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री, शासन, जनता मिलन, आनलाइन तथा तहसील व थाना दिवस में प्राप्त होने वाली समस्त शिकायतों का निस्तारण गांव में जाकर दोनो पक्षों के समक्ष करायें और शिकायतों के निस्तारण मंे लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के विरूद्व कार्यवाही करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों से कहा कि भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों का निस्तारण संयुक्त रूप से गांव में जाकर करायें और क्षेत्र के दबंग एवं अपराधिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें। थाना निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिये कि एक बड़े बोर्ड पर क्षेत्र के टापटेन अपराधियों के नाम, पता एवं फोटो सहित लगवाना सुनिश्चित करें तथा थाने पर खड़े दुर्घटनाग्रस्त आदि वाहनों पर अपराध संख्या एवं तारीख लिखवाना सुनिश्चित करें और थाने परिसर की सफाई पर विशेष ध्यान दें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बंदी बैरिक, सीसी कमरे, मालखाना आदि का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद शाहाबाद, सीओ सहित अन्य अधिकारी तथा शिकायतकर्ता आदि उपस्थित रहे।